बिना इंटरनेट कैसे करें फेसबुक, ट्विटर, जीमेल इस्तेमाल
बिना इंटरनेट कैसे करें फेसबुक, ट्विटर, जीमेल इस्तेमाल
बहुत बार ऐसा होता है कि मोबाइल का नेटवर्क मिलता है पर वहां इंटरनेट नहीं चल पाता। ऐसे में फेसबुक, ट्विटर और जीमेल के स्टेटस अपडेट्स के बगैर रहना कितना मुश्किल होगा। कईयों का कई जरूरी काम डिस्टर्ब हो सकता है। पर सब घबराने की जरूरत नहीं। इसका भी उपाय है। अब इंटरनेट के बिना भी जीमेल, फेसबुक और जैसी सोशल साइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ सरल उपाय से एसएमएस पर जीमेल और फेसबुक- टि्वटर के नोटिफिकेशन पा सकते हैं। जानिए इंटरनेट कनेक्शन न होने पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स से कैसे जुड़े रहें। पहले मोबाइल नंबर फेसबुक से जोड़ें मैसेज या नोटिफिकेशन एसएमएस पर हासिल करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को फेसबुक अकाउंट से जोड़ना पहला कदम है।
इसके लिए 'फेसबुक सेटिंग' में जाएं। यहां 'जनरल सेटिंग', 'सिक्योरिटी' और 'प्राइवेसी' के विकल्प मिलेंगे। इन्हीं के नीचे 'मोबाइल' का विकल्प दिया गया है। इस पर क्लिक करने से फोन नंबर जोड़ने का विकल्प आएगा। यहां वह मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिस पर एसएमएस के जरिये नोटिफिकेशन हासिल करना चाहते हैं। नंबर जोड़ने के लिए फेसबुक एक कंफरमेशन कोड भेजेगा। इसे डालने पर आपका फोन नंबर फेसबुक अकाउंट से जुड़ जाएगा। मुफ्त मैसेज भेजकर यूं स्टेटस अपडेट करें
एसएमएस के जरिये फेसबुक पर ऑफलाइन रहते हुए भी स्टेटस अपडेट किया जा सकता है। हालांकि सिर्फ वही यूजर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर फेसबुक से जोड़ रखा है। स्टेटस अपडेट के लिए उन्हें 9232232665 पर एसएमएस भेजना होता है। अब ऐसे फ्री एसएमएस पर पाएं नोटिफिकेशन
मोबाइल नंबर जोड़ने के बाद एसएमएस पर फेसबुक का अपडेट पाने के लिए 'सेटिंग' में मौजूद 'नोटिफिकेशन' के विकल्प पर जाएं। यहां सबसे नीचे 'टेक्स्ट मैसेज' का विकल्प दिया गया है। इस पर क्लिक करने के बाद यूजर के सामने तीन विकल्प 'कमेंट', 'फेसबुक मैसेज' और 'ऑल नोटिफिकेशन' आएंगे। यूजर अपनी मर्जी के हिसाब से इनमें से किसी एक, दो या तीनों को चुन सकते हैं। मनमुताबिक विकल्प चुनने के बाद नीचे दिए 'सेव चेंजेस' बटन पर क्लिक करना न भूलें। इससे फेसबुक अपडेट आपके फोन पर एसएमएस के रूप में आने लगेंगे। बहुत बार ऐसा होता है कि मोबाइल का नेटवर्क मिलता है पर वहां इंटरनेट नहीं चल पाता। ऐसे में फेसबुक, ट्विटर और जीमेल के स्टेटस अपडेट्स के बगैर रहना कितना मुश्किल होगा। कईयों का कई जरूरी काम डिस्टर्ब हो सकता है। पर सब घबराने की जरूरत नहीं। इसका भी उपाय है। अब इंटरनेट के बिना भी जीमेल, फेसबुक और जैसी सोशल साइट का इस्तेमाल किया जा सकता है। कुछ सरल उपाय से एसएमएस पर जीमेल और फेसबुक- टि्वटर के नोटिफिकेशन पा सकते हैं। जानिए इंटरनेट कनेक्शन न होने पर सोशल नेटवर्किंग साइट्स से कैसे जुड़े रहें। पहले मोबाइल नंबर फेसबुक से जोड़ें मैसेज या नोटिफिकेशन एसएमएस पर हासिल करने के लिए अपने मोबाइल नंबर को फेसबुक अकाउंट से जोड़ना पहला कदम है। इसके लिए 'फेसबुक सेटिंग' में जाएं। यहां 'जनरल सेटिंग', 'सिक्योरिटी' और 'प्राइवेसी' के विकल्प मिलेंगे। इन्हीं के नीचे 'मोबाइल' का विकल्प दिया गया है। इस पर क्लिक करने से फोन नंबर जोड़ने का विकल्प आएगा। यहां वह मोबाइल नंबर दर्ज करें, जिस पर एसएमएस के जरिये नोटिफिकेशन हासिल करना चाहते हैं। नंबर जोड़ने के लिए फेसबुक एक कंफरमेशन कोड भेजेगा। इसे डालने पर आपका फोन नंबर फेसबुक अकाउंट से जुड़ जाएगा। मुफ्त मैसेज भेजकर यूं स्टेटस अपडेट करें
एसएमएस के जरिये फेसबुक पर ऑफलाइन रहते हुए भी स्टेटस अपडेट किया जा सकता है। हालांकि सिर्फ वही यूजर इस सुविधा का फायदा उठा सकते हैं जिन्होंने अपना मोबाइल नंबर फेसबुक से जोड़ रखा है। स्टेटस अपडेट के लिए उन्हें 9232232665 पर एसएमएस भेजना होता है। अब ऐसे फ्री एसएमएस पर पाएं नोटिफिकेशन
मोबाइल नंबर जोड़ने के बाद एसएमएस पर फेसबुक का अपडेट पाने के लिए 'सेटिंग' में मौजूद 'नोटिफिकेशन' के विकल्प पर जाएं। यहां सबसे नीचे 'टेक्स्ट मैसेज' का विकल्प दिया गया है। इस पर क्लिक करने के बाद यूजर के सामने तीन विकल्प 'कमेंट', 'फेसबुक मैसेज' और 'ऑल नोटिफिकेशन' आएंगे। यूजर अपनी मर्जी के हिसाब से इनमें से किसी एक, दो या तीनों को चुन सकते हैं। मनमुताबिक विकल्प चुनने के बाद नीचे दिए 'सेव चेंजेस' बटन पर क्लिक करना न भूलें। इससे फेसबुक अपडेट आपके फोन पर एसएमएस के रूप में आने लगेंगे
No comments:
Post a Comment